एसडीओपी अभिषेक गौतम ने बताया 4/6/2023 के दिन ग्यासी कुशवाहा 75 वर्षीय निवासी मुहारा की भाटोहार खेत पर किसी ने हत्या कर दी है परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने प्रथमद्रष्टया से हत्या करना पाए जाने से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध 302 के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया संपूर्ण घटनाक्रम से अवगत पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी को अवगत कराया जो मामला को गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपियों को पकड़ने तथा हत्या की घटना का खुलासा करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए अज्ञात आरोपी को गिरफ्तार तथा हत्या की घटना का खुलासा करने हेतु थाना जतारा से थाना प्रभारी हिमांशु भिंडिया के द्वारा पुलिस टीम गठित की गई जो पुलिस टीम का शक नाती पर्वत कुशवाहा हुआ इसमें शक के आधार पर पर्वत कुशवाहा से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर कुछ दिन पहले हीपर्वत झांसी से मुहारा आया था15 दिन से चाचा कैलाश कुशवाहा के घर देने लगे थे तो मुझे लगा कि दादाजी 2 बीघा जमीन चाचा कैलाश के नाम ना कर दी जिस कारण से खेत पर जाकर दादा ग्यासी की हत्या कर दी आरोपी पर्वत कुशवाहा को गिरफ्तार किया आरोपी के कब्जे से लकड़ी का खुटला व घटना के समय पहने हुए कपड़े जप्त किए जतारा थाना प्रभारी हिमांशु भिडिया एस आई रवि सिंह कुशवाहा प्रधान आरक्षक बालकिशन श्रीवास प्रधान आरक्षक वाहन चालक पुष्पेंद्र शर्मा भूपेंद्र सिंह मनोज सविता अवनीश यादव की सराहनीय भूमिका रही
Posted inMadhya Pradesh