जमुई – पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर सभी को करना होगा प्रयास — डीएफओ

विश्व पर्यावरण दिवस पर सूबे के पक्षी आश्रयणी नागी में वन विभाग द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता , निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत किया गया । इसमें प्रखंड के कई विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया। कुल 24 बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लेकर पर्यावरण संबंधित एक से बढ़कर एक चित्र बनाए। बच्चों के हौसला को बुलंद करने के लिए डीएफओ पीयूष कुमार वर्णवाल पहुंचे हुए थे। उक्त प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सन साईन अकैडमी के रवि कुमार यादव, भेलविंदा मध्य विद्यालय के सुधांशु कुमार , प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय झाझा के मोनिका कुमारी , कृतिका कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय नरगंजो के नीतीश कुमार , सक्सेना कुमार , महात्मा गांधी स्मारक प्लस टू के रितिक कुमार अनुराग कुमार दूसरे एवं तीसरे स्थान पर हिमांशु कुमार , अंशु कुमारी , प्राची कुमारी , सृष्टि कुमारी , सक्सेना कुमार , अंशु कुमारी , सौरभ कुमार , आयुष कुमार , सुदाम कुमार , फुल कुमारी , माही कुमारी , संध्या कुमारी , प्रभाकर कुमार , अभिषेक कुमार , अनमोल कुमार , अमन कुमार ने प्राप्त किया। इन्हें डीएफओ पीयूष कुमार बरनवाल ने पुरस्कृत किया। डीएफओ ने कहा कि कोरोना काल के दौरान पर्यावरण का महत्व सभी ने समझा है। जब आक्सीजन की कमी हुई तो पूरी दुनिया में हाहाकार मच गया। पर्यावरण को संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण करना बहुत जरूरी है। हरे वृक्ष की कटाई पर रोक लगना जरूरी है। डीएफओ ने बच्चों कर हौसला आफजाई करते हुए कहा कि आज का दिन काफी खास दिन है। अपने-अपने घरों एवं भूमि पर पौधा जरूर लगाएं। इस दौरान अधिकारियों ने पौधारोपण किया। इस दौरान विभिन्न प्रजातियों के दर्जनों पौधे लगाए गए। आगे उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने की जिम्मेवारी प्रत्येक व्यक्ति की है। उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति कचरा या प्लास्टिक चुन रहे हैं वे वन विभाग के मित्र हैं। इस अवसर पर वन विभाग के फोरेस्टर अनिल कुमार, अनीश कुमार सहित काफी संख्या में वनकर्मी एवं बच्चे उपस्थित थे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *