जयपुर
राजस्थान में 8 इंच तक बारिश
2 बच्चों की हुई मौत
राजस्थान में पिछले 24 घंटे से अलग-अलग एरिया में लगातार बारिश हो रही है…वही तेज बरसात ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है…बता दे की जोधपुर में अठत्तर सालों में पहली बार जुलाई में भारी बरसात हुई है। दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और पाली में जबर्दस्त पानी गिरा। कई इलाके जलमग्न हो गए। कारें-बाइक, सिलेंडर सड़कों पर बहते नजर आए है…वही, टोंक के निवाई में वनस्थली रोड के पास बने एक एनिकट में तीन बच्चे डूब गए…जिसमें से दो की पानी में डूबने से मौत हो गई जबकि एक बच्चे को बचा लिया गया। वहीं, भारी बारिश और जलभराव की स्थिति को देखते हुए जोधपुर में कलेक्टर ने स्कूलों की छुट्टी कर दी है…पुलिस ने बताया कि टोंक के जमात क्षेत्र के तीन दोस्त अमान, पृथ्वीराज और विकास वनस्थली रोड पर स्थित एनिकट में नहाने गए थे। नहाते समय तीनों ही गहरे पानी में चले गए। और तैरना नहीं आने की वजह से तीनों ही पानी में डूब गए।