स्क्रिप्ट। विश्व पर्यावरण दिवस पर दुर्गापुर फरीदपुर ब्लॉक की पहल पर इलाके में सैकड़ों पौधे रोपे गए.पर्यावरण दिवस 5 जून को दुनिया भर में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मनाया जाता है। इस दिवस का वास्तविक उद्देश्य पर्यावरण को रहने योग्य बनाना है। दुर्गापुर फरीदपुर ब्लॉक के द्वारा सोमवार को इलाके के विभिन्न स्थानों में पौधारोपण किया गया.इस मौके पर पांडवेश्वर विधानसभा के दुर्गापुर फरीदपुर ब्लॉक के नाचन थीम पार्क, सर्रापी चिल्ड्रेन पार्क सहित विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।इस दिन पौधरोपण कार्यक्रम में पांडवेश्वर विधानसभा के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, दुर्गापुर फरीदपुर ब्लॉक के सामूहिक विकास अधिकारी देवजीत दत्ता समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि दुर्गापुर फरीदपुर प्रखंड की ओर से आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दिन इलाके के विभिन्न क्षेत्रों में सैकड़ों पौधे रोपे गए। साथ ही उन्होंने कहा कि बेतरतीब ढंग से पौधरोपण के बाद भी रोपे गए पेड़ों को देखभाल की भी जरूरत है।
Posted inWEST BENGAL