झाझा नगर परिषद अंतर्गत खुदरा व्यापार संघ सचिव एवं बरनवाल समाज में अपना प्रभुत्व रखने वाले दयाशंकर बरनवाल और सोनू बरनवाल ने मीडिया के बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान गोपाल प्रसाद बरनवाल झाझा नगर परिषद चेयरमैन प्रत्याशी चुनाव जीतने के लिए अपने ही जातियों के बीच के पैच में फस गए हैं, सोनू बरनवाल ने कहा कि गोपाल बरनवाल जो लगभग 8: 50साल बरनवाल सेवा सदन का अध्यक्ष रहे हैं बरनवाल सेवा सदन का कार्यकाल 2 वर्ष का होता है परंतु उन्होंने कभी नहीं चुनाव कराया, बरनवाल युवा अध्यक्ष को भी सम्मान नहीं देकर उसे सबक सिखाने का उपदेश दिया, बरनवाल समाज में आने वाले चीजें का लेखा जोखा छुपा के कुंडली मारकर अपने पद पर स्थापित हैं एवं आज बरनवाल समाज में वोट मांगने का भीख मांग रहे हैं, जो गोपाल प्रसाद बरनवाल ने किया है बरनवाल समाज उसे माफ नहीं करेगी अबकी बार चेयरमैन चुनाव में वोट नहीं देकर सबक सिखाएगी, उन्होंने अपने शब्दों में बयां कर दिए हैं कि गोपाल प्रसाद बरनवाल को हमारा समाज वोट ना दें वोट उसे दे जो आपको हर सुख दुख में साथ दें आपके रक्षा के लिए तत्पर रहे, दयाशंकर बरनवाल उर्फ सोनू बरनवाल के इस बयान से समाज में तरह-तरह की बातें होने लगी है एवं गोपाल प्रसाद बरनवाल के प्रति मोहभंग हो गया है जो आज इनके बयान से प्रतीत महसूस हो रहा है,
Posted inBihar