नर्मदा पुरम जिले के विस्थापन ग्राम नया काकडी के शिक्षक अर्जुनसर एवं ग्रामीणों के अथक प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण के निरंतर प्रयास सराहनीय प्रयास हो रहे हैं ग्राम के शिक्षक अर्जुन सिंह के प्रयासों के चलते पर्यावरण की रक्षा एवं शादी को यादगार बनाने के लिए वर एवं वधू से न्यूनतम 11 फलदार पौधे लगवाए जाते हैं बेटियों की शादी में कन्यादान के साथ 2 फलदार पौधे भी दान दिए जाते हैं यह प्रदेश में अपने आप में एक अनूठी राष्ट्रीय स्तर की पहल है अर्जुन सर लखनलाल शिवलाल बारस्कर वरिष्ठ समाजसेवी बुजुर्ग जयसिंह दादा गर्जन सिंह प्रयाग इत्यादि बताते हैं फलदार पौधे में आम चीकू जैसे कीमती फलों का चयन किया गया जिससे पर्यावरण संरक्षण का काम बेहतर हो सके एवं घरों में फल भी मिल सके इस अनूठी पहल का संपूर्ण मध्यप्रदेश में स्वागत हो रहा है एवं कांगड़ी गांव के शिक्षक अर्जुन सिंह नरे की भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है क्योंकि काकडी गांव का कायाकल्प करने में शिक्षक की भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है
Posted inMadhya Pradesh