उड़ीसा के ट्रिपल ट्रेन एक्सीडेंट ने देश दुनिया को विचलित करके रख दिया है इस भयानक हादसे में 275 लोगों की मौत हो गई है 1100 के आसपास घायल हुए हैं हादसे की वजह सिग्नल में गड़बड़ी को माना जा रहा है हालांकि रेलवे की जांच जारी है घटना के 62 घंटे बीतने के बाद लोगों में गाड़ियों के ड्राइवर और गार्ड के बारे में जानने की उत्सुकता बढ़ी हुई है आपको बता दें कि दो ट्रेनों के लोको पायलट और गार्ड घायल हुए हैं इलाज के लिए उनको उड़ीसा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है गनीमत रही कि मालगाड़ी के इंजन चालक हादसे में बाल-बाल बच गए । तीनों गाड़ियों के आपस में टकराने को लेकर रेलवे गार्ड ने और बड़ी जानकारी दी बोर्ड ने ड्राइवरों के हवाले से बताया कि सिग्नल में गड़बड़ी के कारण यह हादसा हुआ कोरोमंडल एक्सप्रेस के ड्राइवर ने बताया कि उसने ग्रीन सिग्नल देखकर ही आगे का रास्ता तय किया था वही यशवंतपुर एक्सप्रेस के ड्राइवर ने हादसे से पहले अजीब सी आवाज सुनने का दावा किया आपको बता दें कि इस भयानक हादसे में पूर्व मंडल ट्रेन को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।
Posted inOdisha