*उन्नाव,, डॉक्टरों को बाहर से दवा लिखना अब पड़ेगा भार👇🏽👇🏽👇🏽👇🏽👇🏽👇🏽👇🏽👇🏽 उन्नाव जिला अस्पताल में डॉक्टर बाज नहीं आ रहे हैं बाहर की दवाइयां लिखने से डॉक्टर साहब का कहना है कि मैं किसी के आदेश को नहीं मानूंगा पूरा मामला उन्नाव शहर के जिला अस्पताल का है जहां पर आए दिन डॉक्टरों की धांधली बाजी बढ़ती जा रही है अस्पताल के हर मोड़ कोने पर दलालों की भीड़ बढ़ती जा रही है और वही डॉक्टर भी कुछ काम धांधली बाजी का कर रहे हैं डॉक्टर साहब का कहना है कि हम सुधरेंगे नहीं उन्नाव जिला अस्पताल के डॉक्टर चंद्र कमीशन के लिए गरीब के साथ भी धांधली बाजी कर रहे हैं गरीब पीड़ित परेशान व्यक्ति काफी दूर से आता है जिला अस्पताल में कम से कम में अच्छा उपचार होगा लेकिन यहां भी इनकी सुनवाई नहीं होती है बाल रोग डॉक्टर आर के रमन बेधड़क होकर बाहर की दवाइयां लिख रहे हैं डॉक्टर आर के रमन अंदर की दवाइयां कम बाहर की दवाइयां अधिक लिख रहे हैं डॉक्टर आरके रमन का कहना है कि मरीज खुद कहता है कि बाहर की दवा लिख दो परंतु डॉक्टर रमन के सामने मरीज को खड़ा कर के पुछवाने पर डॉक्टर आर के रमन कुछ नहीं बोले जब CMS से इस पूरे विषय पर चर्चा की गई तो CMS ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है हमारे पास सारी दवाइयां उपलब्ध है अगर इमरजेंसी पर कोई दवा नहीं होती है तो हम लोग प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से दवा मंगाते हैं और CMS ने यह भी कहां की जो डॉक्टर बाहर की दवा व जांच लिख रहे हैं और जो लोग दलाली कर रहे हैं उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी
Posted inuttarpradesh