श्री शक्ति ट्रस्ट एव संस्कृत पुस्तकौन्नति सभा द्वारा संचालित संत आशारामजी गौशाला खजरी द्वारा इन दिनों आम लोगों को गर्मी से राहत दिलाने हेतु नि:शुल्क छाछ का वितरण किया जा रहा है यह सेवा प्रतिवर्ष गर्मी के मौसम में की जाती है आयुर्वेद में छाछ एक औषधि पेय है छाछ के सेवन से पेट के बहुत सारे रोगों से छुटकारा मिलता है साथ ही गर्मी से भी राहत मिलती है श्री योग वेदांत सेवा समिति छाछ बनाने हेतु देशी गाय का ही दूध उपयोग में लाती है जिलेवासियों को वर्ष भर इस सेवा का इंतजार रहता है शहर के कई प्रतिष्ठित वर्ग परिवार सहित आकर छाछ सेवा का लाभ लेते है,छाछ एक स्वास्थ्यवर्धक पेय है यह सेवा महाशिवरात्रि के पावन पर्व से प्रारंभ होती है फिर झूलेलाल जयंती,श्री राम नवमी पर हजारों भक्तों ओर श्रद्धालुओं को छाछ वितरण की गई 19 मार्च से प्रति रविवार बस स्टैंड के सामने छाछ वितरण का स्टाल लगाया जा रहा है जिसमे प्रति सप्ताह लगभग 4 हजार से अधिक लोग लाभांवित हो रहें हैं गर्मी के अंत तक यह सेवा अनवरत जारी रहेगी
Posted inMadhya Pradesh