बहराइच।
रिपोर्ट, सरफराज आलम, बहराइच
भावुक हुआ सभी अधिकारी एवं कर्मचारी।
जाते जाते इंजीनियर मुसाफिर ऐसे शब्द बोले की लोग भावुक हो गए।
एंकर, बहराइच। सिचांई विभाग बहराइच के कल्पिपारा में स0न0ख0-5, बहराइच में तैनात जूनियर इंजीनियर श्री मुसाफिर का जनपद लखीमपुर खीरी में जूनियर इंजीनियर के पद पर तैनात किये जाने के फलस्वरूप मंगलवार की देर शाम स0न0ख0-5, के कार्यालय में अधिशासी अभियंता श्री दिनेश चन्द्र, सहायक अभियंता, सर्वश्री रामराज यादव, श्री अजय कुमार गौतम, श्री देवेन्द्र सिंह, जूनियर इंजीनियर, सर्वश्री जितेंद्र कुमार, हंसराज, राज कुमार, अनिल, अंकित, अजय, कु0 संगीत वर्मा, कु0 सोनी मौर्या, व वरिष्ठ सहायक, श्री राजेश कुमार, श्री, फैसल, श्री, मनीष कुमार शुक्ला, कंप्यूटर ऑपरेटर, श्री जैकी आलम, श्री फ़िरोज़, व अन्य कर्मचारियों में श्री राकेश, शकील, निर्मल, गुरूदीन वर्मा, अनिल, वीरू, राम सूचित, राम नारायण, आशिक़ अली, राजेश, श्रीदेवी, व अन्य कर्मचारी रहे वही विभाग के अधिशासी अभियंता श्री दिनेश चन्द्र, व अन्य अधिकारीगण द्वारा अंगवस्त्र, पुष्प गुच्छ तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर भावभीनी विदाई दी गयी। विदाई समारोह के दौरान अधिशासी अभियंता श्री दिनेश चन्द्र, सहायक अभियंता, सर्वश्री रामराज यादव, श्री अजय कुमार गौतम, श्री देवेन्द्र सिंह, सहित अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा अपने सम्बोधन में निवर्तमान जूनियर इंजीनियर श्री मुसाफिर के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए श्री मुसाफिर के व्यक्तित्व एवं कृतत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। विदाई समारोह के दौरान निवर्तमान जूनियर इंजीनियर श्री मुसाफिर ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जनपद बहराइच को वह हमेशा याद रखेंगे। अधिशासी अभियंता के मार्ग निर्देशन में एक टीम भावना के साथ कार्य करने के लिए उन्होंने सभी सहयोगी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहना की। विदाई समारोह का संचालन सिचांई विभाग के श्री जितेंद्र कुमार, जूनियर इंजीनियर ने किया।