बाड़ी रायसेन
ऋतिक जैन की रिपोर्ट
परिजनों ने लगाया पुलिस प्रताड़ना का आरोप
शहर में हिंगलाज रोड़ कन्याशाला पर बालाजी ज्वेलर्स की दुकान संचालित करने बाले जीतेन्द्र उर्फ बंटी सोनी आर्थिक परेशानियों से निजात पाने के लिए पत्नी रिंकी सोनी उम्र लगभग 35 बर्ष पुत्र वैष्णव सोनी उम्र 12बर्ष व छोटे बेटे कार्तिक का गला दवाकर खुद फाँसी के फंदे पर झूल गया…. जिसमें कार्तिक की जान बच गई और घर से तीन अर्थियां उठी थी…वहीं सुनिता अहिरवार , बड़ेवीर, शक्ति मेडिकल संचालक व पुलिस के प्रताड़ना से दादा ने फाँसी लगा ली….बता दे की
पुत्र की मौत के बाद रकम लेने बाले लोंगों का दबाव बनता उससे पहले ही जीतेन्द्र के पिता धनराज सोनी ने रकम वापिस करने के लिए खाताबही के हिसाब से लेनदेन करना शुरु किया ..लेनदेन में बड़ेवीर का नाम सामने आया और वह उन्हें लेकर बरेली बजाज फाईनेंस कंपनी से दो लाख कुछ हजार रुपये में बड़ेवीर को रकमें दिला दी ..और यह कहा कि जो भी आये पैसे लेकर हमसे रकम ले लेना .लेकिन जब धनराज सोनी अपने भतीजे बृजेश सोनी के साथ बड़ेवीर के पास अस्सी हजार रुपये लेकर रकम उठाने पहुँचे तो उन्होंने पैसे रख लिए और रकम नहीं दी…साथ ही पुलिस ने भी उन्हीं का साथ दिया जीससे दुखी होकर भतीजे बृजेश सोनी ने जहर पी लिया लेकिन तत्काल भोपाल ले जाने पर उसकी जान बच गई….वही
धनराज सोनी ने उसी कमरें में जहाँ जीतेन्द्र सोनी ने फाँसी पर झूला था…उसी पंखे पर स्टूल रखकर फाँसी लगा ली…जिसके बाद परिजन एसपी को बुलाने की माँग कर रहे है…