आसनसोल शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद के सहयोग से महारक्तदान शिविर और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।आसनसोल के कल्ला में रविवार को हुए महारक्तदान शिविर में सैकड़ों की तादाद में लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया इस दौरान कोलकाता से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा यहां लोगों के निःशुल्क स्वास्थ्य की भी जांच की गई और जिसको भी दवाओं की जरूरत है उनको निशुल्क दवाएं उपलब्ध कराई गई।इस मौके पर कृष्णा प्रसाद के द्वारा माध्यमिक उच्च माध्यमिक सहित विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 1000 से ज्यादा मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया इसके साथ साथ शिक्षकों चिकित्सकों सहित समाज के कुछ विशिष्ट हस्तियों को भी सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी कृष्णा प्रसाद ने दो दिन पहले ओडिशा के बालासोर में हुए रेल दुर्घटना पर दुख जताया हैं. उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. साथ ही घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना भी उन्होंने की. बता दें कि ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे में 300 से अधिक यात्रियों की जान जा चुकी है.जबकि करीब एक हजार लोग घायल हुए हैं.सभी घायलों का इलाज अस्पतला में चल रहा है।अस्पतालों में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। ऐसे में घायलों की मदद के लिए यहां से संग्रहित रक्त को भेजा जाएगा। उन्होंने कहां की इस दिन के महारक्तदान शिविर में करीब 700 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया था भले ही 700 यूनिट रक्त एकत्र हो चुका है,उन्होंने कहा कि पहले उनका लक्ष्य था कि इस रक्तदान शिविर से जो भी रक्त संग्रह किया जाएगा वह बांकुड़ा पुरुलिया तथा आसनसोल के ब्लड बैंक में भेजा जाएगा लेकिन क्योंकि इतना बड़ा हादसा हो गया है और करीब एक से हजार से ज्यादा लोग घायल हैं इसलिए आपातकालीन स्थिति में यहां से संग्रहित रक्त का एक बड़ा हिस्सा पहले घायलों की मदद के लिए भेजा जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की जो कमी हुई है उसे पूरा करने के लिए वह बहुत ही जल्द एक और रक्तदान शिविर का आयोजन कर सकते हैं लेकिन फिलहाल ट्रेन दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद के लिए वह यहां से संग्रहित रक्त का एक बड़ा हिस्सा भेजेंगे इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि वह खुद घायलों को देखने और उनके परिवार से मिलने जाएंगे और उन्हें जिस भी तरह की मदद की आवश्यकता होगी वह करेंगे।
Posted inWEST BENGAL