झाझा /जमुई – झाझा प्रशासन के उदासीनता टोटो चालक के लापरवाही के कारण हुआ एक्सीडेंट

नवीन प्राथमिक विद्यालय कोराडीह प्रभारी समसुल हक नियमित प्रतिदिन की भांति अपने स्कूल जा रहे थे, बेलाटांड़ सोनो प्रखंड के रहने वाले बताए जा रहे हैं, हथिया पुल के पास विपरीत दिशा से आ रही नाबालिक टोटो चालक ने धक्का मार दिया जिससे शमशुल हक नदी के तीर में गिरकर जख्मी हो गया, उक्त मौके पर उपस्थित समाजसेवी एवं 112 नंबर की गाड़ी ने उठाकर रेफरल अस्पताल लाया, प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी शमशुल हक को निजी क्लीनिक में उसके परिवार वालों ने इलाज के लिए ले गया, आखिर झाझा में रोड एक्सीडेंट जाम की समस्या दिन पर दिन बढ़ते जा रही है, समाजसेवी श्याम सुंदर पासवान ने झाझा प्रशासन पर आरोप लगाया कि झाझा प्रशासन के उदासीन रवैया के कारण आजकल रोड एक्सीडेंट एवं झाझा नगर परिषद में जाम की समस्या बढ़ते ही जा रही है, प्रशासन इस पर कोई करवाई और ना ही नकेल कस पाई है, क्योंकि यहां पर नाबालिक टोटो ड्राइवर का भरमार हो गया है, बा नाबालिक ड्राइवर इंजॉय मूड में टोटो चलाते हैं एवं धक्का मार के निकल जाते हैं, झाझा प्रशासन इसके लिए सजग नहीं है, या झाझा प्रशासन के लापरवाही का नतीजा है कि आज फिर एक विशेष व्यक्ति का एक्सीडेंट हो गया यदि इसे कुछ हो जाता, झाझा प्रशासन सिर्फ खानापूर्ति करती है, झाझा प्रशासन ऐसे रवैया से यहां का जनता खुश नहीं है, यहां के समाजसेवी टोटो यूनियन नेता राजू यादव ने उक्त कार्रवाई के लिए जैसे रोड एक्सीडेंट जाम की समस्या निपटने के लिए झाझा प्रशासन को आगाह किया था, उस बैठक में झाझा थाना अध्यक्ष को माला पहना कर सम्मानित कर समस्या सुलझे एवं झाझा प्रशासन ने भी आश्वासन दिया था, नाबालिक ड्राइवर नियमों का पालन नहीं करने वाले ड्राइवर बिना लाइसेंस के ड्राइवर के ऊपर कानूनी जुर्माने वसूली जाएंगे एवं कानूनी कार्रवाई की जाएगी, झाझा प्रशासन या भाषण लोगों को दिलासा दे गया, धोखा दे गया, करवाई कुछ ना हुई, आखिर यह सब कानूनी दांवपेच लिखावट दिखावटी बनकर रह जाएगी, क्योंकि प्रशासन वाहन जांच अभियान बाइक जांच अभियान चलाती है हेलमेट जांच करती है जुर्माने वसूले जाते हैं, झाझा प्रशासन आजकल नियम कानून खुद बनाते हैं एवं अपने हिसाब से पालन करवाते हैं, खुद को बचाने के लिए प्रशासन प्रेस विज्ञप्ति जारी करती है खबरें को खंडन कर उस खबर को भ्रामक बताती है, एवं प्रशासन का अच्छे कार्य के लिए सराहना करती है, लेकिन मीडिया स्वतंत्र है मीडिया को अलग-थलग रखकर प्रशासन अपनी सफलता पर गाना गा ती है, झाझा थाना पत्रकारों को खबरे संबंधित सूचना देने से करती है आनाकानी झाझा थाना का यह कैसी मनमानी

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *