धनबाद – धनबाद पुलिस की बड़ी उपलब्धि, हत्या लूट रंगदारी मामले का पर्दाफाश, 9 गिरफ्तार

धनबाद पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. कुल 9 अपराधकर्मी पकड़े गए हैं. जिनमे आशीष शुक्ला उर्फ सत्यम उर्फ प्रिंस उम्र – 21(यूपी ) वैभव यादव उर्फ राहुल सिंह (यूपी ) सालोनी कुमारी उर्फ सानू सिंह ( बोकारो) सुशील सिंह (धनबाद) दिनेश कुमार गौड़(आजमगढ) बाबु सिंह उर्फ आशुतोष आनंद (हजारीबाग ) अरुण कुमार (बोकारों ) मुकेश कुमार महतो (धनबाद) का निवासी है. इनकी गिरफ्तारी से पिछले डेढ़ वर्षो में धनबाद में घटित हुई 8 बड़े कांडो का उदभेदन हुआ है।शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि झरिया में रंजीत साव की हत्या,पप्पू मंडल के घर पर फायरिंग, केंदुआ में राजेश यादव पर जान लेवा हमला, कतरास में मनोज यादव की हत्या,उपेंद्र सिंह की हत्या, राजकुमार साव की हत्या के अलावे गुजरात, पश्चिम बंगाल और बोकारों के कई कांड में भी उपरोक्त अपराधियों की संलिप्ता रही है।एसएसपी ने बताया कि यूपी का रहनेवाला वैभव यादव उर्फ राहुल सिंह पर यूपी में करीब 30 कांड दर्ज हैं।यूपी पुलिस के एनकाउंटर में इसके पाँव में गोली भी लगी थी।धनबाद में यह कभी अमन सिंह तो कभी प्रिंस खान के साथ जुड़कर काम कर रहा था। मुख्य रूप से यह अमन सिंह के लिए काम करता था।एसएसपी ने बताया झरिया में रंजीत साव पर गोली वैभव ने ही चलाई थी। सीसीटीवी फुटेज में भी जिस शख्स की गोली चलाने की तस्वीर कैद हुई थी वह यही वैभव ही था।रंजीत के अलावे, मनोज यादव , राजकुमार साव की हत्या के अलावे धनबाद में हाल में हुए फायरिंग की घटना में वैभव की संलिप्ता थी.इसके अलावे आशीष शुक्ला राजकुमार साव की हत्या में संलिप्त था. राजकुमार की हत्या आशीष शुक्ला ने ही की थी.दिनेश कुमार गौड़ भी धनबाद में एक दो हत्या में संलिप्त रहा है।एसएसपी ने बताया पकड़े गए आशीष, वैभव और दिनेश ये कांट्रेक्ट शूटर हैं जो पैसा लेकर किसी भी गैंग के साथ जुड़कर काम करते हैं।एसएसपी ने बताया अनुसंधान के क्रम में यह सामने आया कि गिरफ्तार 9 अपराधियों में शामिल बोकारों की रहनेवाली सालोनी कुमारी उर्फ सानू सिंह अपराधियों को पैसा पहुंचाने से लेकर पैसे का लेखा जोखा देखती थी।पुलिस अनुसंधान में यह सामने आया है कि धनबाद के बर्वाअड्डा थाना अंतर्गत किआ शोरूम में हुए बमबाजी की घटना में गिरफ्तार बोकारों का रहनेवाला अरुण कुमार कि संलिप्ता थी। 9 अपराधियों में शामिल सुशील सिंह (धनबाद) बाबु सिंह उर्फ आशुतोष आनंद (हजारीबाग ) और मुकेश कुमार महतो (धनबाद) मुख्य रूप से रैकी का काम किया करता था. साथ ही अपराधियों को गाड़ी कि व्यवस्था करना उनके रहने कि व्यवस्था का काम करते थेI ऐसे हुई गिरफ्तारी पुलिस को सूचना मिली थी कि राजगंज से बरवाअड्डा जी.टी. रोड़ फुफवाड़ीह मोड स्थित बी.एम. डब्लू पेट्रोल पम्प के पास संदिग्ध अवस्था में तीन पुरूष एक महिला दो मोटरसाइकिल के साथ खडे थे,सूचना के आधार पर पुलिस अधिक्षक ग्रामीण धनबाद एवं पुलिस उपाधीक्षक मुख्या0 – 01 एवं पुलिस उपाधिक्षक विधि – व्यवस्था के निर्देश में बरवाअड्डा थाना प्रभारी एवं सशस्त्र बल के द्वारा सभी को पकड़ लिया गया। जिनमे राहुल सिंह उर्फ वैभव यादव,आशीष शुक्ला उर्फ सत्यम, दिनेश कुमार गोड और सालिनी सिंह उर्फ सानु को गिरफ्तार किया गया।तलाशी लेने पर दो पिस्टल, दो मैगजीन 15 चक्र गोली एक लाख पच्चीस हजार रु0 मिला। एसएसपी ने बताया कि पुछताछ करने पर बताया कि अमन सिंह गिरोंह के सक्रीय सदस्य है । अमन सिंह के कहने पर हत्या करते है एवं रंगदारी की माँग करते है । बोकारो से धनबाद जी.टी. रोड के किनारे मोहल्ले में भाडे का आवास खोजने के लिये आये थे, जहां से अमन सिंह के आदेश पर व्यवसायियों का रेकी कर फिर उन पर फायरिंग कर दहशत फैलाते एवं रंगदारी की माँग करते। पकडाये हुए अपराधकर्मियों के निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा हजारीबाग, बोकारो सहीत अन्य जगहों पर छापामारी कर गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *