माखन नगर विद्युत कार्यालय में पदस्थ जूनियर इंजीनियर मनोज वर्मा की कार्यप्रणाली से उनकी करतूतों से क्षेत्र की आम जनता के साथ परेशान थे मीडिया एवं जनता द्वारा लगातार खुलासे हो रहे थे उल्लेखनीय हैं अवैध वसूली बिजली शिफ्ट करना पैसे लेकर उपभोक्ताओं से घर जाकर धमका कर वसूली करना संगीन आरोप लग रहे थे 2 साल से माखन नगर की जनता इस जूनियर इंजीनियर की हरकतों से परेशान हो चुकी थी जिला स्तर से लगाकर प्रदेश स्तर तक शिकायतें हुई थी शिकायतों के फल स्वरूप जूनियर इंजीनियर मनोज वर्मा की माखन नगर विद्युत कार्यालय से विदाई हो गई है सूत्र बताते हैं यह सिर्फ पैसे कमाने के उद्देश्य बाबई में आए थे इनको आम जनता की समस्या से कोई लेना-देना नजर नहीं आता था क्षेत्र की जनता को जैसे ही पता लगा मनोज वर्मा का तबादला हो गया है जमकर आतिशबाजी की गई पटाखे फोड़े गए छेत्री लोग बताते हैं मनोज वर्मा के जाने से विद्युत कार्यालय में 50 परसेंट भ्रष्टाचार कम हो जाएगा क्षेत्रीय नागरिकों ने मध्यप्रदेश शासन का आभार माना है
Posted inMadhya Pradesh