धर्मनगरी बारवा
रिपोर्ट सुरेश हनवन सिह बारवा
खबर राजस्थान बारवा
श्री लक्ष्मीनारायण गौशाला में वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत हुई।
इस मौके पर गौशाला में पधारे हुए मेहमान ब्रह्माकुमारी राजयोगिनी बी.के. स्नेहा दीदी , बी.के.दिप्ती बेन एवम् साथ में पधारे अन्य मेहमान।
गौशाला कोषाध्यक्ष श्री हरिश भाई वैष्णव,
व्यवस्थापक प्रकाश कुमार
आत्मधाम व्यवस्थापक रमेशपाल
एवम् गांव से पधारे गणमान्यों की उपस्थिति में
हरियाली है जहां, खुशहाली है वहां।
अभियान की शुरुआत हुई।
बहुत बहुत धन्यवाद पर्यावरण प्रेमी भामाशाहों का जिन्होंने इस अभियान को सफल बनाने के लिए अपने तन मन धन से सहयोग दिया।
गौमाता और श्री लक्ष्मीनारायण का आशीर्वाद हमेशा बना रहे। गांव बारवा नगरी के गांव वासियों महत्वपूर्ण योगदान रहा है इस अभियान सफल बनाने में गांव बारवाधर्म नगरी के गांव वासियों उत्साह वक्षो रापण के लिए बहुत तन मन धन से सेवा दे रहे हैं आने वाले समय में एक लाख से ज्यादा वक्ष लगाने लक्ष्य है ताकि पर्यावरण अच्छा हो एक अचछी पहल की सुरुआतहै गोरधनसिंह सिह पावा सहित सभी लक्ष्मी नारायण गौ शाला टिम के साथ सयोग से आज बारवा गांव एक सुन्दर नगरी में समार हो गया है सुन्दर गांव अच्छा विकास की तरंह अगसर हो रहा I