बिजली विभाग की लापरवाही से औरंगाबाद में बिजली के खम्भे दे रही है मौत की निमंत्रण ,सहर कभी भी हो सकती है बड़ी हादसा मामला है औरंगाबाद मुख्य बाजार डॉ0 लालीता प्रसाद रोड की जहाँ बिजली के भारी लोहे का पोल टुट कर बीच रोड़ पर लटक रहा है वह कभी भी अचानक गिर सकता है जिससे भारी दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है. हालांकि इसके बारे में आसपास के दुकानदारों ने कई बार इसकी सूचना बिजली विभाग को दे चुके है किंतु बिजली विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी बड़े अनहोनी होने का इंतजार कर रहे हैं. जिसको लेकर आसपास के दुकानदारों में आक्रोश है जो बिजली विभाग के खिलाफ बड़ी आंदोलन का रुप ले सकता है .इसमलए की जानकारी देते हुये अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने भी बताया कि पोल के लटकने से जान माल के क्षति की सम्भावना बनी हुई है जो बिजली विभाग की लपरवाही का पोल खोल रहा है अगर विजली विभाज इस मामले का त्वरित निष्पादन नही करती है तो बिभाग के खिलाफ आंदोलन छेड़ने की बात कहा है अब यह देखना लाजमी होगा कि बिजली विभाग के अधिकारी इस मामले को लेकर कितना तत्परता दिखा पाते हैं, या फिर यह मामला विभाग की उदासीनता का शिकार बन कर रह जाता है यह आने वाला वक्त ही बताएगा
Posted inBihar