गुलशन पॉलीमर्स परिवार ने आंगनबाड़ी को भेंट की कूलर, दरी, और झूला ग्राम पंचायत खैरी तायगांव के आंगनवाड़ी एवं प्राथमिक शाला को सी.एम.डी. जैन के जन्म दिवस के अवसर पर गुलशन पालीऑल्स लिमिटेड के आरुषि, अदिति एवं वत्स द्वारा, शनिवार को 12 बजे खैरीतायगांव पंचायत की आंगनवाड़ी एवं प्राथमिक विद्यालय को ,संयुक्त रूप से, सरपंच चंद्रशेखर कहाते ,उपसरपंच माधव ठाकरे, चंद्रशेखर तिवारी, आशीष दुबे द्वारा तथा प्रवीण श्रीवास्तव के सहयोग से झूला,सीसा, कूलर,दरी, एवं ठंडा पानी हेतु, वाटर कूलर प्रदान किया गया। इस मौके पर आशीष दुबे जीएम ने बताया कि खैरीतायगाव आंगनबाड़ी केंद्र बना मॉडल, कमरों के दीवारें दे रही अक्षर ज्ञान अब आंगनबाड़ी केंद्र की परिभाषा बदल रही है। इस दौरान प्रवीण श्रीवास्तव एच आर ने कहा कि गांव का एक ऐसा केंद्र जहां पर पोषण और स्वास्थ्य पर तो जोर दिया ही जाता है। बल्कि उतना ही जोर अब गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पर भी दी जा रही है। वह इसलिए ताकि गांव के नौनिहालों को स्कूल पूर्व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा और अच्छा शैक्षणिक वातावरण मिल सके। इससे बच्चों में मानसिक तथा शारीरिक विकास होने के साथ वे आगे की शिक्षा को बेहतर ढंग से समझ पाएंगे।
Posted inMadhya Pradesh