कैलाश यादव पिता गोकुल प्रसाद यादव ग्राम खारदा बीजापुर का निवासी है रोज प्रतिदिन अपने दूध मही बेचने बनापुरा जाता था घटना के दिन भी कैलाश यादव अपना दूध मही बेचकर घर वापस आ रहा था दिन के 10:30 बजे इसी बीच बनापुरा के नीचा मोहल्ला मैं ग्राम खारदा का अभिषेक यादव पिता सुरेश यादव वही रहता है कैलाश यादव को रोककर बिना बजा के मारने लगा इतना मारा की कैलाश यादव के सर में 5 टांके आए और पैर फैक्चर हो गया हाथ की कलाई में भी टांके लगे कुछ लोगों की मदद से अस्पताल ले गए कैलाश यादव के तीन बच्चे हैं गरीब परिवार से है अपराधी भाग गया है पुलिस प्रशासन कुछ नहीं कर रहा है अभिषेक को उसके घर वाले पूरा सपोर्ट करते है इससे पहले उसने 5 लोगों को ओर ऐसे ही मारा है अगर दोषी को सजा नहीं मिली तो ना जाने और किसी को भी मारेगा पीड़ित परिवार को न्याय चाहिए कैलाश यादव के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं इनका परिवार अब कैसे चलेगा मामले में तीन 307 की कार्रवाई पुलिस ने नहीं की जबकि इसमें और भी अन्य धाराओं में कार्रवाई होना थी पुलिस का यह रवैया बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि व्यक्ति को फैक्चर हुआ है जिस की धारा और 307 मामला नियमानुसार बनता है बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है अधिमान पत्रकार मनमोहन यादव की रिपोर्ट जिला ब्यूरो नर्मदा पुरम मामला नर्मदा पुरम जिले की तहसील मालवा का है नर्मदा पुरम जिले के तहसील सिवनी मालवा का मामला है
Posted inMadhya Pradesh