आयुष फाउंडेशन धनबाद ने स्विच अन फाउंडेशन और लक्ष्य(एजुकेशन डेवलपमेंट सोसायटी) के तत्वाधान में वर्ल्ड साइकल डे पर षष्टी मैदान कुर्चि में कराया स्लो साइकल रेस ।करीब 80 लोगो ने इसमें भाग लिया । सभी साइकल पर साइकल के महत्व पर कुछ कोटेशंस भी लिखे हुए थे ।सभी प्रतिभागियों को आयुष फाउंडेशन की तरफ से सर्टिफिकेट दिया गया ।फर्स्ट ,सेकंड और थर्ड को संतोष ऑप्टिकल्स की तरफ से ट्रॉफी प्रदान किया गया । डी डी फार्मा की तरफ से सभी के लिए रिफ्रेशमेंट का इंतजाम रहा । संयोजक आर्टिस्ट गणेश शर्मा ने कहा आयुष फाउंडेशन धनबाद अपने सामाजिक दायित्व निभाते हुए नित अलग अलग तरह के कार्यक्रम करते रहती है। साइकल पर्यावरण को भी सुरक्षित करती है ।साइकल सेहत तो ठीक करती ही है साथ साथ वायु प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण को भी संतुलित करती है ।बाबू लाल एंबुलेंस ने भी अपनी सेवा प्रदान की । सचिव अर्पिता अग्रवाल ,
Posted inJharkhand