लीबिया के एक विद्रोही समूह ने जनवरी से हिरासत में रखे गए 9 भारतीय नाविकों को रिहा कर दिया है.यह सभी नाविक कैमरून के माया -1 शिप पर चालक दल का हिस्सा थे.यह जहाज गीक कंपनी मैंसस रेडविंग्स शिपिंग एसए का था ,और लीबिया के जाजौर क्षेत्र के पास जमींदोज हो गया था .घटना के बाद जाविया शहर में अल्माया पोर्ट के पास स्थित एक स्थानीय सशस्त्र समूह अज जाविया ने चालक दल को हिरासत में ले लिया था .बता दें कि लीबिया में भारतीय नागरिकों के कल्याण के लिए अपने समर्पण के लिए पहचानी जाने वाली तबस्सुम मनसूर ने विद्रोही समूह के साथ बातचीत का जुगाड़ करने के लिए अपने व्यापक नेटवर्क का इस्तेमाल किया .इसी के चलते विद्रोही समूह से बातचीत हो सकी और उन्हें इन नाविकों को रिहा करने के लिए मनाया गया .रिहाई के बाद सभी नाविक अपने घर लौट रहे हैं ,जहां महीनों से उनके परिजन इनका इंतजार कर रहे हैं.
Posted inDelhi