लोकेशन कसडोल कसडोल संवाददाता विजय साहू। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री भूपेंद्र अग्रवाल को ग्राम मोहदा में उल्टी दस्त की सूचना मिलने पर अतिरिक्त तहसीलदार श्री राधेश्याम वर्मा एवं विकास खंड चिकित्सा अधिकारी श्री एस चौहान को मौके पर उपस्थित होकर शिविर का आयोजन कर मरीजों को लक्ष्णानुसार उपचार करने के निर्देश दिए गए । राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कसडोल के निर्देशानुसार ग्राम मोहदा में उपस्थित होकर पीड़ित व्यक्तियों के घरों में जाकर उन्हें लक्ष्णानुसार आवश्यक उपचार एवं दवाइयां प्रदान किए गए । डायरिया से पीड़ित 9 व्यक्ति – रामेश्वरी पति तेजभान, तेज बाई पति खुशहाल, सीता बाई पति संतोष, निनी बाई पति बिरहा, वर्षा पति सुभाष, रंभा बाई, हीराबाई, अर्जुन सिंह एवं युवराज को उल्टी दस्त की दवाइयां प्रदान की गई । बुखार से पीड़ित व्यक्तियों का मलेरिया जांच किया भी गया जिसमें दो व्यक्ति मलेरिया पीड़ित पाए गए । सर्दी एवं बुखार से पीड़ित 10 व्यक्तियों – संतोषी, धानमती, बदरहीन, शेर सिंह, अर्जुन सिंह, अहिल्याबाई, बेहतरीन बाई, सुशीलाबाई , रैनीबाई एवं बिटावन को भी जांच उपरांत आवश्यक उपचार प्रदान किए गए । राजस्व एवं स्वास्थ विभाग की पूरी टीम ने लोगों को डायरिया एवं मलेरिया से बचाव के उपाय के संबंध में जानकारी भी प्रदान किए । साथ ही अतिरिक्त तहसीलदार राधेश्याम वर्मा द्वारा संबंधित कोटवार को डायरिया एवं मलेरिया से बचाव के उपायों के संबंध में जानकारी देकर लोगों को जागरूक करने हेतु रोज सुबह शाम मुनादी कराने के निर्देश दिए गए । इस पूरे कार्यक्रम में अतिरिक्त तहसीलदार श्री राधेश्याम वर्मा, विकास खंड चिकित्सा अधिकारी श्री एस चौहान, नायब तहसीलदार श्री पंकज बघेल, सरपंच, उपसरपंच एवं कोटवार ग्राम पंचायत मोहदा, स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Posted inOther States