भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड स्थित स्मार्ट सिटी के तहत स्विमिंग पूल बनाया गया है जहां स्विमिंग पूल में एक छात्र की डूबने से मौत हो गई. मृतक छात्र की पहचान हुसैनाबाद निवासी शारीक के रूप में हुई है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सारिक अपने दोस्तों के साथ स्विमिंग पूल में नहाने आया था, नहाने के दौरान सारीख की मौत हो गई। सारिक को तैरने नहीं नहीं आता था। आनन-फानन में दोस्तों ने सारीख को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सारिक के मौत के बाद स्विमिंग पूल के प्रबंधक पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। वही प्रत्यक्षदर्शी सारिक के दोस्त ने कहा हम लोग सभी स्विमिंग पूल में नहा रहे थे इसी दौरान शारिक डूबने लगा हम लोगों ने शोर मचाया लेकिन तब तक वह पानी के नीचे धीरे-धीरे बैठने लगा था तब जाकर वहां के ही एक व्यक्ति ने उसे निकाला तब तक वह अचेत हो चुका था तब जाकर हम लोगों ने आनन-फानन में मायागंज अस्पताल ले गया वहीं अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे देखकर मृत घोषित कर दिया।
Posted inBihar