स्क्रिप्ट। आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय के नेतृत्व में पार्षदो ने पश्चिम बर्दवान जिले के कुल्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत पश्चिम बंगाल और झारखंड की सीमा स्थित डिबुडीह चेक पोस्ट का दौरा किया। इस दौरान वहां नेशनल हाईवे के पार्किंग का निरक्षण करने साथ चेक पोस्ट के समीप खाली पड़े सरकारी जमीनों का दौरा किया। इस मौके मेयर सह बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने कहा कि इस क्षेत्र में पार्किंग की समस्या है और जिसके कारण गाड़ी के चालकों के द्वारा जहां तहा गाड़ी को लगा देते है जिसे सीमा क्षेत्र में जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है और आम लोगों काफी समस्याओ का सामना करना पड़ता है,इसको लेकर आए दिन स्थानीय लोगों की ओर से शिकायत मिल रही है थी। बंगाल झारखंड सीमा होने का कारण गाड़ियों का आवागमन काफी रहता है और बड़ी गाड़ियां बंगाल सीमा को सुरक्षित समझ कर अपना पड़ाव करते है। जिससे कि नेशनल हाईवे का पार्किंग पूर्ण रूप से भर जाने पर गाड़ियों की रखरखाव की सुविधा नहीं रहती। इस के साथ जो दूरदराज से चालक यहां पर पहुंचते हैं उनको यहां पर शौचालय की सही व्यवस्था नहीं होने से उन्होंने काफी परेशानी होती में है। उन्होंने आगे आगे कहां कि इन सभी समस्याओ का समाधान जल्द ही किया जायेगा। आसनसोल नगर निगम के द्वारा सीमा पर स्थित गाड़ी पार्किंग को अच्छा बनाया जायेगा। इस दिन मेयर बिधान उपाध्याय के अलावा उपमेयर वसीम उल हक, मेयर परिषद इंद्राणी मिश्रा, गुरुदास चटर्जी, पार्षद जीतू सिंह,मुनमुन मुखर्जी समेत कई अन्य पार्षद भी मौजूद रहे।
Posted inWEST BENGAL