बालासोर – उड़ीसा के बालासोर में हुए तिहरे रेल हादसे के मृतकों के परिवार को मिलेंगे 12 लाख …

उड़ीसा के बालासोर में हुए तिहरे रेल हादसे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्रालय ने बड़ा ऐलान किया है। इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार के 12 लाख रुपए की धनराशि दी जाएगी। इसमें से ₹10 लाख मुआवजे का ऐलान रेल मंत्रालय ने किया है तो वही पीएम मोदी ने दो ₹2 -2 लाख दिए जाने की घोषणा की है। उड़ीसा रेल हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। रात भर से चल रहे बचाव व राहत कार्य में अब तक कई घायलों को कटक , भुवनेश्वर और बालासोर के अस्पतालों में पहुंचाया गया है । वहीं ओड़िशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने पुष्टि करते हुए कहा कि हादसे में 237 लोगों की मौत हो चुकी है और 900 लोग घायल है। ये हादसा शुक्रवार की शाम को हुआ था, जब मालगाड़ी , कोरोमंडल एक्सप्रेस और हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन की टक्कर हुई थी। * 20 साल में दुनिया का सबसे बड़ा ट्रेन हादसा,अब तक 237 लोगों की मौत, 3 ट्रेनों की टक्कर। उड़ीसा के बालासोर में शुक्रवार शाम को हुए एक बड़े रेल हादसे में 237 लोगों की मौत हो चुकी है। 900 लोग घायल हैं ,12 घंटा से राहत एजेंसियों का बचाव कार्य जारी है। ट्रेन की बोगियों से लगातार मृत शरीर को बाहर निकाल रहे हैं। *मृतक के परिजनों को रेल मंत्रालय देगा 10 लाख मुआवजा। ओडिशा में हुए इस भयावह ट्रेन हादसे में 237 लोगों की जानें गई है ।रेल मंत्रालय की ओर से मृतकों के परिजनों को मुआवजा राशि देने का ऐलान कर दिया गया है । इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी। वहीं इस हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को दो 2-2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। रेल मंत्री, अश्विनी वैष्णव ने इस हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया ही साथ ही उन्होंने, कहा कि, “इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए गंभीर रूप से घायलों के लिए 2 लाख रुपए, मामूली रूप से चोटिल के लिए ₹50000 की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *