कतरास/ प्रेस वार्ता में बताया गया कि 13 मई 2023 की रात्रि में मांदरा के समीप फुलारीटाड कोलियरी में कार्यरत कर्मी सुधीर मांझी , पिता स्वर्गीय गुड्डू मांझी, कंचनपुर ,पोस्ट तेलो ,थाना नावाडीह ,जिला बोकारो के साथ 6 अज्ञात अपराधियों के द्वारा रात्रि में 12:00 बजे मारपीट करते हुए घायल कर इनके स्प्लेंडर मोटरसाइकिल संख्या JH 09—N- 7143 एवं पर्स से ₹2500 लूट लिया गया था, इस संबंध में सुधीर मांझी के लिखित आवेदन के आधार पर बरोरा थाना कांड संख्या 30/ 23 ,दिनांक 15 मार्च 2023 धारा 395 भादवी अंकित किया गया था, कांड के उद्भेदन हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय धनबाद के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महोदय बाघमारा के नेतृत्व में बरोरा थाना एवं बाघमारा थाना का एक संयुक्त टीम का गठन किया गया था, कांड के अनुसंधान के क्रम में दिनांक 31/5 /2023 को छापेमारी टीम के द्वारा घटना में शामिल अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया , एवं इनके निशानदेही पर कांड में लूटी गई मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है, गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का नाम नीरज चौहान उम्र 19 वर्ष, पिता कारू चौहान, अपर मंदरा,थाना बरोरा, जिला धनबाद । दूसरा छोटू चौहान ,उम्र 22 वर्ष ,पिता रामाशीष चौहान , अपर मंदरा , थाना बरोरा, जिला धनबाद। तीसरा चंदन सिंह ,उम्र 19 वर्ष , पिता प्रभुनाथ सिंह, भीम कनाली, थाना बाघमारा, जिला धनबाद एवं स्थाई पता रानीगंज पंजाबी मोड आसनसोल ,थाना आसनसोल ,पश्चिम बंगाल । चौथा राहुल कुमार वर्णवाल ,उम्र 28 वर्ष पिता प्रमोद प्रसाद वर्णवाल, साकिम डुमरा मोड परिधान वस्त्रालय के सामने ,थाना बाघमारा ,जिला धनबाद है अपराधिक इतिहास में नीरज चौहान, छोटू चौहान व राहुल कुमार वर्णवाल का रहा है बरामद समान में एक लाल रंग का स्पेलेंडर मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट का जिसका चेचिस नंब ***07593 हैं। छापेमारी दल में शामिल सदस्य थाना प्रभारी बरोरा नंदू पाल , बाघमारा थाना पुअनि नीतिश अश्विनी,बरोरा थाना आनंद कुमार रवि ,बरोरा थाना कुमार सच्चिदानंद , बाघमारा थाना शरद कुमार मौजूद थे कुंदन गुप्ता की रिपोर्ट।
Posted inJharkhand