ग्वालियर (मध्यप्रदेश) – देशभर में परिवार कल्याण कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने पर ग्वालियर की आशा कार्यकर्ता गीता सूर्यवंशी को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा I

ग्वालियर मध्यप्रदेश
रिपोर्टर विक्की शर्मा

एंकर– देशभर में परिवार कल्याण कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने पर ग्वालियर की आशा कार्यकर्ता गीता सूर्यवंशी को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया दिल्ली में 27 जुलाई यानी बुधवार को गीता सूर्यवंशी को सम्मानित करेंगे, गीता ने पुरुष नसबंदी के लिए लोगों को प्रेरित करते हुए घर-घर जाकर लोगों को परिवार नियोजन का पाठ पढ़ाया उन्हें नसबंदी कराने के लिए प्रोत्साहित किया और 1 साल में 60 लोगों की नसबंदी करने का लक्ष्य हासिल किया,

वीओ– दरअसल भारत सरकार द्वारा वर्ष 2022 को राष्ट्रीय परिवार नियोजन कार्यक्रम के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के 70 वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है, इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर परिवार नियोजन शिखर सम्मेलन का आयोजन 27 जुलाई को दिल्ली में हो रहा है जिसमें ग्वालियर जिले के वार्ड 46 की आशा कार्यकर्ता गीता सूर्यवंशी को सबसे ज्यादा पुरुष नसबंदी हेतु प्रेरित करने के लिए राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है, गीता का कहना है कि उन्होंने परिवार नियोजन के लिए लोगों को चिन्हित किया उनको इसका महत्व समझाया और फिर धीरे-धीरे ऐसे परिणाम सामने आने लगे कि लोग खुद परिवार नियोजन के लिए उनसे संपर्क करने लगे इस दौरान उन्होंने नुक्कड़ नाटक किए परिवार नियोजन के लिए गली मोहल्लों में गीत गाए और शासन द्वारा दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि काला भी हितग्राही को दिलवाया तो सुखद परिणाम सामने आने लगे यही कारण है कि पूरे भारत में वर्ष 2021 में 60 पुरुषों की नसबंदी कराने में सफलता हासिल की, गौरतलब है कि आज के समय में परिवार नियोजन बेहद जरूरी हो गया है क्योंकि जिस तरह लगातार देश की जनसंख्या बढ़ रही है उसका सीधा असर समाज में उपलब्ध संसाधनों पर भी पड़ता है जिसके चलते सामाजिक असंतुलन के हालात बन जाते हैं ऐसे में गीता सूर्यवंशी द्वारा किए गए बेहतर कार्य के चलते उनका सम्मान दिल्ली में किया जा रहा है जिसके कारण ग्वालियर सहित पूरे मध्यप्रदेश का मान बढ़ा है,

बाइट- गीता सूर्यवंशी आशा कार्यकर्ता

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *