विदिशा इलाज के दौरान हुई मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा नीम ताल पर रहने वाला परिवार गुब्बारे और अन्य खिलौने बेचने का करता था काम प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार भैरव बाबा मंदिर की ओर से आने वाले रास्ते पर सो रहा था परिवार दोपहर मेडिकल कॉलेज में मृत का कराया पीएम परिजनों को सौंपा एक अन्य बच्चा मामूली रूप से हुआ घायल मेडिकल कॉलेज और नीमताल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात एसपी ने कहा गाड़ी की की जारही तलाश विधि सम्मत होगी कारवाही गांधी चौक नीमताल पर कुछ परिवार खुले आसमान के नीचे रहते हैं यहीं से खिलौने बेचने का काम करते हैं बीती रात भैरव मंदिर की ओर से आने वाले अतिरिक्त मार्ग पर परिवार के कुछ सदस्य जिसमें मृतका मनीषा भी शामिल थी बच्चे और उसका पति अरूण सड़क पर सो रहे थे मंदिर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार वहां से निकली उसे देखकर पति खड़ा हो गया आवाज लगाई लेकिन कार नहीं रोकी.. अरुण ने बताया कि वह लेट कर मोबाइल देख रहे थे उसी दौरान वहां से कार आई थी व उनकी पत्नी पर चढ़ती हुई चली गई उसका पीछा भी किया गया लेकिन कार नहीं रोकी और तेज रफ्तार में वहां से भाग गई देर रात गंभीर रूप से घायल मनीषा को मेडिकल कॉलेज विदिशा में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई मौत की जानकारी लगते ही परिवार और डेयरी के तमाम सदस्य मेडिकल कॉलेज पहुंच गए कोई नीमताल पर टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन करने की तैयारी की गई सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में पुलिस नीमताल और मेडिकल कॉलेज जा पहुंची इस पूरे घटनाक्रम को लेकर एसपी दीपक कुमार शुक्ला का कहना है कि इस घटना में सभी तथ्यों को देखते हुए जांच की जाएगी हादसे को अंजाम देने वाले चार पहिया वाहन की तलाश की जा रही है विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी वही परिवार की मांग कर रहे हैं नियमानुसार जो सहायता राशि दी जा सकती है पर प्रशासन उपलब्ध कराएगा
Posted inMadhya Pradesh