आपको बता दें कि मुख्तार अंसारी की विशेष सत्र न्यायाधीश कमल कांत श्रीवास्तव की कोर्ट में गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में सुनवाई हो रही थी सुनवाई के बाद बांदा से आए अपने वकील नसीम हैदर को देखकर खाने पीने की चीजों के लिए जज के सामने मुख्तार अंसारी गिड़गिड़ाना लगा मुख्तार अंसारी ने एमएलए कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान विशेष सत्र न्यायधीश कमल कांत श्रीवास्तव के सामने खाने को लेकर गुहार लगाइए मुख्तार ने कहा है कि मि लॉर्ड मुझे खाने-पीने का समान फल और कुरकुरे भिजवा दीजिए मुख्तार की डिमांड सुनकर जज को भी हंसी आ गई पेशी के दौरान विशेष सत्र न्यायाधीश कमल कांत श्रीवास्तव के सामने मुख्तार अंसारी बेबस दिखा उसने कहा कि मि लार्ड मेरे वकील के जरिए जेल में मुझे कुरकुरे लजीज बिस्किट और खाने-पीने का सामान फल भिजवा दीजिए। मुख्तार अंसारी के वकील रणधीर सिंह सुमन ने बताया कि राज्य सरकार मुख्तार अंसारी के खाने पीने का सामान उपलब्ध नहीं करवा रही है खाने पीने की चीजें उपलब्ध करवानी चाहिए बुजुर्ग आदमी है बीमार चल रहे हैं घरेलू सामान व खाने पीने की चीज और बिस्किट उपलब्ध करवाने चाहिए इसी को लेकर कोर्ट में गुहार लगाई है।
Posted inuttarpradesh