मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत जनपद पंचायत विदिशा की ग्राम पंचायत करारिया लश्करपुर में आयोजित कार्यक्रम में योजना से लाभांवित हितग्राहियों को स्वीकृति पत्रों का वितरण जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया गया है। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन ने महिला हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित कर शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान की महत्वाकांक्षी योजना लाड़ली बहना योजना महिलाओं के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी। इस योजना में पात्र हितग्राहियों को प्रतिमाह एक हजार रुपये उनके बैंक खाते में 10 जून से भेजे जाने का कार्य प्रारंभ होगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं हेतु विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की गई हैं, ताकि महिलाएं योजना का लाभ लेकर अग्रसर हो सकें। उन्होंने लाडली बहना योजना समेत शासन की अन्य योजनाओं की जानकारी सभी ग्रामीण जनों को अवगत कराया। विदिशा एसडीएम श्री गोपाल सिंह वर्मा ने कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए योजना के उद्देश्यों पर विस्तृत प्रकाश डाला इस अवसर मंडल अध्यक्ष दिनेश कुशवाहा जंप सदस्य प्रतिनिधि धन्नालाल अहिरवार करारिया लश्करपुर सरपंच श्रीमती शाशी जादौन भाजपा नेता एडवोकेट महेंद्र प्रताप सिंह जादौन उपसरपंच दीपचंद साहू सचिव मनोज डोंगरे जीआरएस विपेंद्र साहू एवं जनप्रतिनिधियों के अलावा अधिकारी कर्मचारी और ग्रामीण जन मौजूद
Posted inMadhya Pradesh