ब्रेकिंग, कासगंज,,,,,
रेलवे महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्रा ने कासगंज जंक्शन रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण,
कासगंज जंक्शन पर बने डीजल लॉबी का भी किया निरीक्षण,
निरीक्षण में कमियां पाए जाने पर उन्हें अधिकारियों को ठीक करने के दिए निर्देश,
निरीक्षण के दौरान व्यापार मंडल कासगंज के सदस्य और व्यापारी नेता भी रहे मौजूद,
नेताओं ने सहावर गेट रेलवे फाटक पर जाम की समस्या का उठाया मुद्दा,
अक्सर बंद रहता है सहावर गेट रेलवे फाटक,
सहावर गेट रेलवे फाटक पर अंडरपास या ओवरब्रिज बनाने की उठाई गई मांग,
कासगंज एटा मार्ग पर बने नदरई रेलवे अंडरपास को डबल लेन में देरी पर पूंछे गए सवाल से बचते नजर आए जीएम,
उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग ने रेलवे को पुल के नीचे से फोरलेन अंडर पास बनाने के लिए लगभग 3 वर्ष पूर्व दिए थे 4 करोड़ रुपए,
रुपये देने के बावजूद अभी तक रेलवे से लोक निर्माण विभाग को नही मिली मंजूरी,
मंजूरी न मिलने से नहीं बन सका अभी तक अंडर पास,
कासगंज एटा मार्ग के फोरलेन पर है सिंगल अंडरपास,
बारिश के दौरान पुल के नीचे भर जाता है पानी,
2 दिन पूर्व पानी भरा होने के चलते अंडर पास के ऊपर से रेलवे ट्रैक पार करते वक्त ट्रेन से कट कर कावड़िए की हुई थी मौत।
स्लग- रेलवे महाप्रबंधक ने कासगंज जंक्शन का किया निरीक्षण।
Date-26-7-2022
रिपोर्ट स्थान कासगंज यूपी।
रिपोर्टर सोनू दुबे।
एंकर/बीओ कासगंज, पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्रा आज अपने दल बल के साथ कासगंज रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहाँ उन्होंने कासगंज रेलवे स्टेशन, डीजल लॉबी सहित कई जगह निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्हें कई जगह खामियां मिली, जिसपर उन्होंने अधिकारियों को कमियों को दूर करने के निर्देश दिए, वही पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम से मिलने व्यापार मंडल के नेता पहुंचे, व्यापारी नेताओं ने एक ज्ञापन देकर सहावर गेट रेलवे फाटक पर अंडरपास बनवाने या ओवरब्रिज बनाने की मांग उठाई है, इस दौरान मीडिया द्वारा कासगंज एटा रोड पर बने रेलवे पुल के नीचे से फोरलेन बनाने की मंजूरी इस सवाल से महाप्रबंधक बचते नजर आए।
आपको बतादें कि उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग द्वारा कासगंज- एटा फोर लाइन बनाते समय रेलवे विभाग को एटा – कासगंज रोड स्थित गांव नदरई के समीप रेलवे पुल के नीचे फोरलेन बनाने के लिए मंजूरी मांगी थी, इस एवज में लोक निर्माण विभाग द्वारा लगभग 3 वर्ष पूर्व रेलवे विभाग को 4 करोड़ रुपए की धनराशि भी जमा करा दी गई थी, लेकिन 3 साल पूरे होने पर बावजूद भी अभी तक रेलवे विभाग द्वारा लोक निर्माण विभाग को मंजूरी नहीं दी गई, जिससे बरसात के दिनों में रेलवे पुल के नीचे बने सिंगल रोड अंडर पास में पानी भर जाता है, बीते दिन पूर्व अंडर पास में पानी भरने की वजह से कुछ कांवड़िया रेलवे पुल के ऊपर से रेलवे ट्रैक को पार कर रहे थे तभी मालगाड़ी की चपेट में आने से एक कावड़िया की मौत भी हो गई थी।
बाइट- अशोक कुमार मिश्रा ( पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक )