लालकुआँ
सचिन गुप्ता
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर पूर्व सैनिक संगठन बिन्दुखत्ता के पदाधिकारियों ने शहीद स्मारक पर एकत्र होकर भारत के वीर शहीदों को याद कर पुष्प चक्र अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी ।
इस दौरान पूर्व सैनिकों ने कारगिल की शौर्य गाथा सुनाते हुए कारगिल में 1999 में भारत और पाकिस्तान सेनाओं के बीच 60 दिनों तक चले युद्ध में भारत ने 26 जुलाई को विजय हासिल की थी वही वीर जवानों के अदम्य साहस को सबके समक्ष रखा । इस अवसर पर बिन्दुखत्ता पूर्व सैनिक संगठन ने कारगिल युद्ध मे शहीदो के लिये स्कूली बच्चों को भी आमंत्रित किया जिसमें बच्चों ने शहीदों के लिये देशभक्ति गीतों को सुनाया ।
इस दौरान पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष खिलाफ सिंह दानू ने कहा कि कारगिल शहीदों के द्वारा किन परिस्थितियों से लड़ते हुए 26 जुलाई 1999 को विजय हासिल की जिसमे हमारे देश के सैकड़ो जवान शहीद हुए उनके बलिदान को देश हमेशा याद करेगा ।
वही कार्यक्रम में एनसीसी छात्र छात्राओं ने शहीद स्मारक पर परेड के साथ पुष्प चक्र अर्पित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
बाईट :- खिलाफ सिंह दानू, अध्यक्ष, पूर्व सैनिक संगठन बिन्दुखत्ता
बाईट :- नन्दन सिंह, कारगिल युद्ध जवान