बीड जिले के दल्हीवाड़ी के एक किसान ने सरकार की बेरुखी से तंग आकर ढाई एकड़ नींबू के बाग को उजाड़ दिया है.l रामभाऊ नारायण गोले पाटिल (दिल्लीवाड़ी, माजलगांव, बीड) के परिवार ने दस साल पहले नींबू का बाग लगाया था। पिछले दस सालों में करुण बाग ने बगीचे की देखभाल की है, लेकिन पिछले तीन सालों में सरकार ने अभिभी असमनी संकट का सामना करते हुए कोई मुआवजा नहीं दिया है। साथ ही फलों के बाग खोलने को लेकर किसान मजदूर दल की ओर से मार्केट कमेटी के कई आंदोलन के बावजूद निजी बाजार में दस फीसदी कमीशन पर बाजार चलानेवाले व्यापारियों को माल बेच दिया। किसान गोले पाटिल ने आरोप लगाया है कि तहसीलदारों ने नजरंदाज किया ।लेकिन पंचनामा के बाद भी मुआवजा नहीं मिला उसके बाद किसान मजदूर पार्टी की ओर से अनुविभागीय अधिकारी मजलगांव को बयान देने के बाद भी मुआवजा नहीं मिलने की चेतावनी देने के बाद भी सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की 27 मई तक भुगतान नहीं करने पर सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस बीच आक्रोशित किसान मजदूर पार्टी की ओर से भाई एड. नारायण गोले पाटिल ने चेतावनी दी है कि वह 3 जून को दोपहर 12 बजे आत्मदाह कर लेंगे.
Posted inMadhya Pradesh