औरंगाबाद – चलती बस में अचानक लगी आग, स्थानीय लोगों के सहयोग से बचाई गई यात्रियों की जान…

गौरतलब है कि औरंगाबाद जिले के ढ़िबरा थाना क्षेत्र में देव-बालूगंज पथ पर बिसनपुर चट्टी बाजार के पास आज दोपहर अचानक चलती बस में आग लग गई. आग लगते ही वाहन का चालक एवं कंडक्टर तथा खलासी गाड़ी से कूद कर खलासी फरार हो गए. आग कैसे लगी इसका कारण स्पष्ट नही हो सका है. लेकिन लोगो का मानना है कि यह आग बढ़ती तापमान के वजह से लगी है. आग लगते ही बस में बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी। मौके पर चारो ओर धुआं ही धुआं हो गया और लोगो की धुएं से दम घोटूने लगा लेकिन स्थानीय लोगो ने बहादुरी की परिचय देते हुए सभी यात्रियों को जैसे तैसे बस से बाहर सभी यात्री सही सलामत है. निकल दिया है . हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मोटर पंप एवं अन्य साधनों से काफी मशक्कत आग पर भी काबू पाया हालांकि बस में आग लगते देख स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को भी इसकी सूचना दी थी सूचना मिलने के बाद दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची भी लेकिन तब तक ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया था. मिली जानकारी के मुताबिक बस औरंगाबाद से देव, चट्टी बाजार होते बालूगंज जा रही थी. बस जैसे ही चट्टी बाजार के पास पहुंची, वैसे ही वाहन में अचानक से आग लग गई। बस जलने लगा और वाहन के इर्द-गिर्द गहरे काले धुएं का गुब्बार दिखने लगा बस से धुआं उठते देख आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और अपने संसाधनों से न केवल आग पर काबू पाया बल्कि सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित वापस भी निकाला. हादसे में जान माल की किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. जलती बस से यात्री सुरक्षित निकल जाने पर यात्रियों ने ग्रामीण तथा ईश्वर को सक्रिय कहा है

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *