दुनिया भर के समंदरों की गहराई में रहस्यमई जीव जंतु या कोरल ही नहीं है इसमें गोल्ड भी डूबा हुआ है अमेरिकी सरकारी विभाग नेशनल ओशन सर्विस की मानें तो समुंद्र की तलहटी में थोड़ा-बहुत नहीं 20 मिलियन से भी ज्यादा टन सोना पड़ा हुआ है इसकी कीमत लगभग 800 ट्रिलियन डॉलर से भी ज्यादा होगी. यह गोल्ड इतना ज्यादा है कि इससे दुनिया में अमेरिका जैसे कई ताकतवर देश बनाए जा सकते हैं. साल 1641 में ब्रिटेन का रॉयल मर्चेंट नाम का जहाज खराब मौसम की वजह से कॉर्नवॉल के पास पानी में समा गया. 2019 में जहाज का ऊपरी हिस्सा तो मिला लेकिन उसका बॉटम कभी नहीं मिल सका. एक अनुमान है कि जब जहाज डूबा तब के खजाने में एक लाख पाउंड गोल्ड रखा हुआ था.
Posted inDelhi