माखन नगर – करोड़ों की बेशकीमती जमीन पर शासकीय कर्मचारियों ने किया कब्जा, मकान के साथ पक्की…

प्रदेश में एक तरफ भू माफिया के कब्जे से सरकारी जमीन मुक्त कराने की मुहिम चल रही है तो जिला मुख्यालय पर गंगा उल्टी बहती नजर आ रही है। प्रहलाद टायर के पीछे उद्यानिकी विभाग की सामने और बाजू की करोड़ों की सरकारी जमीन पर शासकीय कर्मचारियों ने ही कब्जा जमा रखा है। सरकारी भवन के बाजू में ड्रायवर और चौकीदार को यह सोचकर रहने की जगह दी गई थी ये आवास की देखभाल पास में रहकर कर सकें, लेकिन उन्होंने न सिर्फ पक्के आवास बना लिए बल्कि दुकानें बनाकर व्यवसायिक उपयोग तक किया जा रहा है। इसके अलावा कृषि विभाग के ड्राइवर और चौकीदार ने सरकारी भवन के बाजू में खाली पड़ी शासकीय भूमि पर बहुमंजिला इमारत खड़ी कर रखी है । बता दें कि उक्त जगह पहले पीडब्ल्यूडी विभाग ने गोदाम बनाने के लिए रखी थी, खाली पड़े कुछ भवन पर चौकीदार और ड्राइवरों को अपने परिवार सहित रहने के लिए एवं आवासों की देखरेख के लिए रखा गया था, लेकिन उक्त कर्मचारियों ने अपने परिवार के नाम से सरकारी आवास एवं सरकारी कार्यालय के बाजू में खाली पड़ी भूमि पर पहले कब्जा किया और धीरे-धीरे उक्त जगह पर अलीशान बिल्डिंगों का निर्माण कर लिया। बता दें कि उक्त जगह शहर की क्रीम लोकेशन पर है, जहां पर इस एरिया और इस क्षेत्र में संत रामजी बाबा मेला प्रतिवर्ष लगता है। इस मेले के आजू-बाजू एक शासकीय उद्यानिकी विभाग भी है, उद्यानिकी विभाग से सटे कुछ मकान है, कुछ खाली प्लाट थे, इसी का इन कर्मचारियों ने फायदा उठाकर दुकान, मकान, भवन का निर्माण कर लिया है। एक तरफ पूरे प्रदेश और जिले में अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाई जा रही है। गरीब और असहाय के पक्के मकान और दुकान जो थोड़ा बहुत अतिकक्रमण करके रखे हैं, उन्हें तत्काल तोड़ा जा रहा है। दूसरी तरफ सरकारी नौकरी में सेवानिवृत्त होने के बाद सरकारी भवन पर पक्के निर्माण, पक्की दुकान पर कब्जा कर किराए से चला रहे हैं और शहर में अतिक्रमण मुहिम जारी है, लेकिन शासकीय सेवानिवृत्त कर्मचारियों के द्वारा बनाए गए भवनों दुकान पर अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है। कमिश्नर कार्यालय में कार्यत एक कर्मचारी ने अपने मकान के सामने खाली पड़ी शासकीय भूमि पर पार्क का निर्माण कर रखा है, जबकि उक्त जमीन शासकीय है इसके बावजूद भी शासकीय कर्मचारी जो कि कमिश्नर कार्यालय में स्टोनों के पद पर पदस्थ हैं, उन्होंने अपने निवास के सामने सरकारी खाली पड़ी जमीन पर पार्क बना रखा है। उक्त पार्क के आजू-बाजू रास्ते को भी बंद कर दिया गया है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *