सेमरी हरचंद में बेधड़क संरक्षण में सट्टे का अवैध कारोबार बेधड़क खुलेआम संचालित होता है मीडिया द्वारा इस अवैध कारोबार का स्टिंग ऑपरेशन किया गया जिसमें यह सब खुलासा हुआ है और मीडिया में सट्टे के वीडियो वायरल किए गए जिसके बाद आनन-फानन में सट्टा पर्ची लिखने वाले एजेंटों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध हुआ है और मुख्य सटोरिया अभी तक फरार है क्षेत्रीय लोग बोलते हैं यहां पुलिस के नाक के नीचे यह अवैध कारोबार वर्षों से संचालित हो रहा है सेमरी हरचंद में सांगा खेड़ा रोड जमानिया सब्जी बाजार आदि में खुलेआम सट्टा का खेल होता है बड़े-बड़े सटोरिया गरीब लोगों से ऐसे सामाजिक अपराध को करवा रहे हैं और पुलिस इन्हें गरीबों को निशाना बनाती है मुश्किल से ही मुख्य सटोरिया पकड़ा जाता है मीडिया द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन की दिन भर सेमरी नगर में चर्चा रहे स्थानीय नागरिकों ने पुलिस अधीक्षक गुरु करण सिंह से उक्त मामले में जांच की मांग की गई है संपूर्ण सुहागपुर तहसील में सोशल मीडिया में अवैध सट्टा कारोबार के वीडियो वायरल हो रहे हैं क्या इस अवैध कारोबार को हमेशा के लिए बंद किया जाएगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा
Posted inMadhya Pradesh