सागौन तस्करों का पीछा कर रही विदिशा वन विभाग की टीम पर तस्करों ने पथराव कर दिया। ताड़कर भागते हुए गुना की सीमा में प्रवेश कर गए। इसकी सूचना गुना वन विभाग और पुलिस को मिली तो संयुक्त अभियान में टीम रवाना की गई। टीम ने घेराबंदी की तो तस्करट्रेक्टर-ट्रॉली छोड़कर भाग गए। तस्करों के पथराव में विदिशा फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के तीन आरक्षक घायल हो गए। फिलहाल किसी तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। मिली जानकारी के अनुसार, विदिशा वन विभाग को सागौन तस्करों की सूचना मिली थी। गुरुवार तड़के सुबह लगभग 4:30-5 बजे वहां की टीम ने तस्करों के पीछा किया। तस्कर भागते हुए गुना जिले की सीमा में पहुंच गए। इससे पहले वन विभाग और तस्करों में मुठभेड़ हो गयी। लटेरी के आगे मधुसूदनगढ़ रोड पर यह घटना हुई। तस्करों ने टीम पर पत्थरों से हमला कर दिया। तस्करों के हमले में तीन आरक्षक घायल हो गए। तस्करों ने फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की गाड़ियां भी फोड़ दी। वनकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई। बताया जाता है कि तस्करों को भगाने के लिए टीम ने हवाई फायर भी किया। भागते-भागते तस्कर गुना की सीमा में मधुसूदनगढ़ इलाके में प्रवेश कर गए। DFO सर्वेश सोनवानी ने बताया कि विदिशा वन विभाग की टीम सागौन तस्करों का पीछा कर रही थी। इसी दौरान तस्करों ने पथराव कर दिया। इसके बाद वह गुना की सीमा में प्रवेश कर गए।विदिशा फॉरेस्ट डिपार्टमेंट से सूचना मिली तो गुना पुलिस और वन विभाग की टीमें सुबह लगभग 5:30 बजे के आसपास तस्करों की घेराबंदी के लिए पहुंची। इस दौरान तस्कर सागौन से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर भाग गए। इन्हें जप्त कर लिया गया है। वहीं तस्करों की तलाश में भी टीम लगी हुई है।
Posted inMadhya Pradesh