स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के दृष्टिगत पूरे प्रदेश में “मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प महाभियान” का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में 27 मई 2023 को छिन्दवाड़ा नगर निगम द्वारा विशेष सफाई हेतु महाअभियान का आयोजन किया गया। इस महाभियान में प्लॉग रन,श्रमदान, छोटे नाले नालियों व बड़े बरसाती नालों की सफाई की गई। प्लॉग रन व श्रमदान कार्यक्रम स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडरों एवं स्वछता चैम्पियनों ने आयोजित किया जिसमें निगम की स्वच्छता टीम ने उनका सहयोग किया। प्लॉग रन का आयोजन सुबह 9 बजे बड़वन रोड से शुरू हुआ जो दशहरा मैदान, जिला अस्पताल, फव्वारा चौक, पानी टंकी व सब्जी मंडी से होते हुए दीनदयाल पार्क में समाप्त हुआ। पार्क में श्रमदान कर पार्क की भी साफ़-सफाई की गई जिसमें लगभग 25 किलो पन्नी एवं कचरा एकत्रित किया गया। जिसे निकाय के प्रसंस्करण केंद्र पर भेज दिया गया। कार्यक्रम में नगर निगम के स्वच्छता एम्बेसडर दीपक राज जैन, हरनाम सिंह भट्टी, बादल भारद्वाज, कु. विनीता नेटी, उत्सव बैरागी सहित स्वच्छता चैम्पियन राजू पवार, नीलेश जैन एवं बरखा साहू, जागरूक नागरिकगण तथा निगम की स्वच्छता टीम उपस्थित रही| सभी ने कहा कि हम शहर की स्वच्छता हेतु प्रतिबद्ध हैं एवं शहर की सफाई में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में हमारे शहर को नंबर-1 बनायेंगे
Posted inMadhya Pradesh