भटगांव – ग्राम हरदी में अवैध रूप से हांथ भट्टी से निर्मित महुआ शराब बिक्री करने वाले आरोपी को भटगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल I

लोकेशन गिधौरी संवाददाता छोटा चौहान

थाना भटगांव दिनांक – 25/07/2022

◆ ग्राम हरदी में अवैध रूप से हांथ भट्टी से निर्मित महुआ शराब बिक्री करने वाले आरोपी को भटगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल◆

◆ आरोपी के कब्जे से हांथ भट्ठी से निर्मित 08.400 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 850/ रुपए जप्त◆

◆ गिरफ्तार आरोपी – तीजराम खुटे पिता स्व. गुमतराम खुटे उम्र 55 साल साकिन हरदी थाना भटगांव◆

    वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब, जुआ, सट्टा जैसे अवैधानिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिए गए है जिस पर अमल करते हुए निरीक्षक राजेश साहू थाना प्रभारी भटगांव के नेतृत्व में दिनांक 25/07/2022 को थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब, जुआ, सट्टा रेड कार्यवाही दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम हरदी मे एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री करने वास्ते रखा है। कि सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर रेड कार्यवाही कर आरोपी तीजराम खुटे पिता स्व. गुमतराम खुटे उम्र 55 साल साकिन हरदी थाना भटगांव के कब्जे से एक सफेद प्लास्टिक पॉलिथीन के अंदर रखे 28 पाउच प्रत्येक पाउच में करीबन 300ml हांथ भट्टी महुआ शराब भरी हुई कुल 8.400 लीटर कीमती 850/रुपए को आरोपी द्वारा अवैधानिक रूप से रखना पाए जाने से आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। 

  उपरोक्त कार्यवाही में प्र.आर. छत्रधर सिंह नेताम, आरक्षक युधिष्ठिर धीरहे, अजय लहरे, चंद्रशेखर सोनवानी, पवन बंजारे एवं म.आर. फुलटोरी कुर्रे का विशेष योगदान रहा है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *