गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रकाश भागलपुर पहुंचे जहां उन्हें सबसे पहले गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी दी गई फिर आयुक्त दया निधान पांडे के द्वारा पौधा देखकर उनका स्वागत किया गया। उसके बाद भागलपुर के समीक्षा भवन में कई विभागों के अधिकारियों के साथ कई बिंदुओं पर उन्होंने बैठक की, और कई दिशा-निर्देश भी दिए। वही मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि भागलपुर में अपराध पर लगाम लगाने के लिए कई ऐसे बिंदुओं पर कार्य किया जा रहा है जिससे भागलपुर का माहौल शांत होगा, अपराधियों पर नकेल कसी जा सकेगी। वही जेल के अंदर जो भी त्रुटियां हैं उसे जल्द से जल्द पूरा करने की भी कवायद शुरू करने की बात कही। पुलिस लाइन में पुलिस जवानों के रहने के लिए काफी जर्जर भवन हैं उस पर भी संज्ञान लेने की बात कही। उन्होंने कहा भागलपुर में बिहार से सटे राज्य झारखंड से शराब तस्करी होती है उस पर भी नकेल कसने के लिए पुलिस अधिकारियों को विशेष टिप्स दिए गए हैं। साथ ही साथ भागलपुर के यातायात सुविधाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए भी यातायात प्रभारियों से कई बिंदुओं पर वार्ता की। उन्होंने कहा इसके अलावा कई ऐसी योजनाएं चल रही हैं जो जल्द पूरी कर ली जाएगी और भागलपुर अपराध मुक्त होगा।
Posted inMadhya Pradesh