औरंगाबाद – व्यवहार न्यायालय में विश्व तम्बाकु दिवस पर शपथ समारोह का हुआ आयोजन,

इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष श्री सम्पूर्णानन्द तिवारी ने उपस्थित लोगों को अपने सम्बोधन में कहा कि हर साल 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जाता है इस दिन को मनाने की शुरूआत विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 1987 में की थी। पुरी दुनिया में प्रति वर्ष लगभग 60 लाख लोग तम्बाकू के प्रयोग के कारण मर जाते हैं इसलिए इस दिन को मनाने के पीछे का ध्येय यहीं है कि आम जनता तम्बाकू से होने वाले नुकसान को जाने और तम्बाकू से बने पदार्थो से दूर रहें। तम्बाकू एक धीमा जहर है जो सेवन करने वाले व्यक्ति को धीरे-धीरे करके मौत के मॅंुह में धकेल देता है और लोग जाने-अंजाने में तम्बाकू उत्पादों का सेवन करते रहते हैं और धीरे-धीरे शौक कब लत में परिवर्तित हो जाता है लोगो को इसका पता ही नहीं चलता है इसलिए आज दिनांक 31.05.2023 को विश्व तम्बाकू दिवस पर श्रीमान् जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष श्री सम्पूर्णानन्द तिवारी ने यह भी संदेश दिया कि प्रत्येक व्यक्ति को तम्बाकू का निषेद्य करना चाहिए जिससे कि शारीरिक दुष्प्रभाव से बचा जा सके जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों से यह अपील भी किया गया कि अपना दायित्व समझकर कम से कम प्रत्येक लोग 50 लोगो को तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में प्रेरित करें, और आपके प्रयास से कुछ लोगो पर भी इसका साकारात्मक प्रभाव पड़ता है और इससे पे्ररित होकर तम्बाकू एवं तम्बाकू से बने पदार्थो का निषेध करते हैं तो आपके द्वारा किये गये प्रचास किसी की जिन्दगी को हमेशा के लिए बदलकर खुशहाली की ओर ले जायेगा। इस शपथ कार्यक्रम में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम पंकज मिश्रा भी उपस्थित जन समूह के समक्ष ही तम्बाकू को निषेध करन हेतु शपथ कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को प्रेरित किया . अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री प्रणव शंकर ने उपस्थित लोगों के साथ-साथ अपने सभी कर्मियों को तम्बाकू के दुष्प्रभाव के बारे में अवगत कराया तथा तम्बाकू का सेवन नहीं करेंगें और लोग भी तम्बाकू का सेवन न करें इसकी शपथ दिलाया आज के शपथ समारोह में जिला विधि संघ के अध्यक्ष श्री रसिक बिहारी सिंह, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री संजय कुमार सिंह,, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश , धनन्जय मिश्रा, , मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, सुकुल राम, अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, श्री सौरभ सिंह, श्रीमती माधवी सिंह, डा0 राजेष सिंह, अनुमण्डलीय न्यायिक दण्डाधिकारी श्री योगेश मिश्रा, श्रीमती नेहा दयाल, श्री साद रज्जाक न्यायिक दण्डाधिकारी, न्यायकर्ता श्रीमती शोभा कुमारी सहित अन्य दंडाधिकारी उपस्थित रहे

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *