ग्राम पंचायत मोहम्मद गढ़ में कई दिनों से अवैध रूप से शराब बेची जा रही है जिसको लेकर आज महिलाओं ने ग्राम पंचायत कार्यालय में पहुंचकर सरपंच सरिता बाई को थाना प्रभारी हैदर गढ़ के नाम ज्ञापन दिया ज्ञापन में बताया गया कि कई दिनों से मोहम्मदगढ़ ओर चोपड़ा के बीच खुलेआम चौराहे पर दुकान खोल कर शराब बेची जा रही है वहीं पर हैंडपंप है जब महिलाएं पानी भरने को जाती है तो महिलाओं को नशेड़ी यों का सामना करना पड़ता है आए दिन वहां पर गाली गलौज और लड़ाई झगड़े भी होते हैं सरपंच ने बताया की वहीं पर शासकीय बीएसएनएल का टावर बन रहा है लेकिन शराब पीने वाले वहां जाकर ठेकेदार के कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं वर्जन सरपंच पति सतीश कुमार ने बताया कि पहले भी हम शराब बेचने वालों के खिलाफ थाने में शिकायत कर चुके हैं लेकिन अभी तक शराब बंद नहीं हुई आज मोहम्मद गढ़ पंचायत की महिलाओं ने शराब बेचने वालों के ऊपर नाराजगी जार की और पंचायत कार्यालय मैं पहुंचकर ज्ञापन दिया है कि मोहम्मद गढ़ की शराब जल्दी से जल्दी बंद की जाए नहीं तो कभी कोई भी घटना हो सकती है। ग्रामीण जन राम बाई सूरज बाई लक्ष्मी बाई गीताबाई सतीश कुमार जनपद पति फारूक अली वं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे
Posted inMadhya Pradesh