भारत : देश की केंद्रीय बैंक रिर्जव बैंक ऑफ इंडिया एक नए पेंमेट सिस्टम पर काम कर रही है। एक ऐसा सिस्टम जो इकॉनामी जगत में मिल का पत्थर साबित हो सकता है। रिर्जव बैंक लाइट वेट एंड पोर्टेबल पेमेंट सिस्टम (light weight and portable payment system) पर काम कर रही है। यह पेमेंट सिस्टम सुविधा और सेफ्टी के मामले में मौजूदा पेमेंट के तरीकों से काफी आगे है। प्रस्तावित लाइट वेट एंड पोर्टेबल पेमेंट सिस्टम (LPSS) कई मामलों में खास है। केंद्रीय बैंक के अनुसार, यह सिस्टम पारंपरिक तकनीकों से अलग और न्यूनतम कर्मचारियों द्वारा कहीं से भी संचालित किया जा सकता है।
Posted inNational