दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर झमाझम बारिश ने मौसम सुहावना कर दिया है। मई का महीना खत्म हो चला है। और पिछले वर्षों के मुकाबले इस साल भीषण गर्मी से लोगों को काफी राहत मिली है। दिल्ली में मंगलवार शाम को 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी के बाद आई बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक 5 जून तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे रहने का अनुमान है ।यानी लोगों को अभी गर्मी से राहत मिलती रहेगी। मंगलवार की बात करें तो दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री कम 35.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। *मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट। IMD ने आज बुधवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसमें कहा गया है कि बुधवार को दिल्ली और इसके सटे इलाके में बारिश और तेज हवाओं की संभावना है।
Posted inMadhya Pradesh