झरिया के श्याम मंदिर प्रांगण में झरिया अंचल अधिकारी परमेश कुशवाहा के आदेश अनुसार वार्ड नंबर 36 के पूर्व पार्षद सुमन अग्रवाल के नेतृत्व में वृद्धा पेंशन विकलांग पेंशन विधवा पेंशन और तलाक प्रमाण पत्र का कैंप लगाया गया जिसमे वार्ड 36 के सभी महिला पुरुष एवं विक्लांततो को पेंशन फॉर्म भरा गया वही मीडिया से बात करते हुए पूर्व पार्षद सुमन अग्रवाल ने कहा कि झरिया के आंचल अधिकार के द्वारा वार्ड के पूर्व पार्षदों के साथ मीटिंग किया गया और शभी वार्डों मे कैंप लगाने का आदेश दिया गया है जिससे बाकी बचे लोगों को पेंशन बन सके और उनको लाभ मिल सके वही मौके पर वार्ड नंबर 36 के पूर्व पार्षद सुमन अग्रवाल एवं अंचल अधिकारी के लोग उपस्थित रहे। Bereau report Pankaj sinha Dhanbad
Posted inJharkhand