ईसीएल में चल रहे मिशन लाईफ़ (लाईफ़स्टाईल फ़ॉर एनवायरमेंट) के तहत आज ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के अधिकारियों ने प्रकृति की गोद में योगाभ्यास किया। ग़ौरतलब है कि कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में बने ईसीएल के एकमात्र फ़ॉरेस्ट बाथ सेंटर में आज सुबह अधिकारियों ने योग किया। दरअसल क्षेत्र में पर्यावरण सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत सभी को पर्यावरण के महत्व से अवगत कराते हुए पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रतिबद्ध होने का संकल्प दिलवाया जा रहा है। इसी क्रम में आज यह योगाभ्यास हुआ। इसके बारे में बताते हुए क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रकृति का महत्व प्रकृति की ही गोद में बैठकर समझने के उद्देश्य से यह योगाभ्यास क्षेत्र के फ़ॉरेस्ट बाथ सेंटर में रखा गया था जो चारों ओर से पेड़-पौधों से घिरा है और जहाँ पहुँचते ही पर्यावरण की मनोहर छवि हमारे हृदय में बस जाती है। इस मौक़े पर बांसड़ा खान समूह के अभिकर्ता श्री सजीब चट्टोपाध्याय, क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी श्री अभिरूप बासु सहित क्षेत्र के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। श्री बासु ने उपस्थित सभी को मिशन लाईफ़ (लाईफ़स्टाईल फ़ॉर एनवायरमेंट) के बारे में विस्तार से अवगत कराया और सभी से अनुरोध किया कि वे इस मिशन से जुड़ें।
Posted inUncategorized