बाजपुर।सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने खुलासा करते हुए बताया नाबालिग लड़की को भगाने वाला आरोपी सद्दाम को 30 महीने बाद पुलिस ने मुरादाबाद बस स्टैंड से किया गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया जहां से उप कारागार जेल हल्द्वानी भेजा गया।सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया 2020 में ग्राम नंदपुर नरका टोपा निवासी सद्दाम 26 वर्षीय पुत्र अहमद शहीद उर्फ कल्लू नाबालिक लड़की प्यार करता था एवं शादी करना चाहता था परिजनों के विरोध के चलते लड़की को अपने साथ भगा कर ले गया था। वादी की तहरीर पर 363 का मुकदमा आरोपी के खिलाफ दर्ज किया था।सद्दाम द्वारा अपने मोबाइल नंबर और परिवार से कांटेक्ट बंद कर दिया था। विवेचना के दौरान धारा 82,83 कुर्की की भी कार्रवाई की गई थी।इसके भाई को लड़की भगाने में मदद करने करने पर सलमान को भी जेल भेजा गया था।जिसकी विवेचना एसएसआई विक्रम धामी द्वारा की जा रही थी जिस पर सद्दाम की फोटो उसके भाई अरमान के साथ फेसबुक पर मिली सर्विलेंस के माध्यम से इसकी लोकेशन बदायूं के ग्राम विछोला की मिली थी।एसएसआई विक्रम धामी का ट्रांसफर होने के बाद विवेचना एसएसआई गोविंद सिंह मेहता द्वारा द्वारा कराई गई जिस पर उन्होंने बदायूं से लड़की को बरामद किया गया और आरोपी घर से फरार था। आरोपी को मुरादाबाद बस स्टैंड से पकड़ा गया वहां से गुड़गांव के लिए जा रहा था।
Posted inUncategorized