उन्नाव – भूमाफियाओं के आखिर क्यों हौसले बुलंद होते जा रहे हैं

आप को बता दें इस समय उन्नाव जिले में भूमाफियाओं के आखिर क्यों हौसले बुलंद होते जा रहे हैं आज उन्नाव के गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र पीपलखेड़ा की पीड़ित ने बताया है पूरा राज की आखिर क्यों भू माफियाओं के हौसले बुलन्द हो रहे हैं आपने एक कहावत सुनी होगी कि मेरे क्षेत्र में काम कुछ भी कर डालो बस मेरी झोली भर डालो जी हां इस कहावत को थाना गंगाघाट पुलिस ने चरितार्थ कर दिखाया जी हां यह कहावत हम नहीं कह रहे हैं ए कहावत पीड़ित के बयान कह रहे हैं पीड़ित ने आरोप लगाया कि मेरी सुनवाई गंगाघाट कोतवाली में नहीं हो रही है क्योंकि दबंग व्यक्ति भूमाफिया थाने पर पैसा भर देते हैं और मेरी सुनवाई गंगा घाट कोतवाली में नहीं होती है वही मुख्यमंत्री ने भू माफियाओं के हौसले बुलंद ना हो पाए इसलिए एक मुहिम छेड़ा था कि जो भी दबंग अपराधी भूमाफिया किसी की जमीन पर अवैध कब्जा करेगा तो उसके घर पर बाबा का बिलडोजर गरजेगा लेकिन बाबा का बिलडोजर इस समय आख़िर नतमस्तक क्यों होता जा रहा है आपको बता दें पूरा मामला उन्नाव के गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र पीपलखेड़ा का है पीड़ित ने बताया की मेरी बुजुर्गों की पुश्तैनी भूमि है जिस पर बाबा पर बाबा के समय से लगभग 200 सौ वर्षों से काबिज व दाखिल है जमीन के सर्वे के दौरान प्रार्थी गण की भूमि संख्या 623 के नए नंबर दिए गए हैं जिन्हें क्रमशः भूमि नंबर 474 *475क,477,478,479, 480,481,482, 484ख* बनाए गए हैं प्रार्थी की उसी पुश्तैनी भूमि पर गांव के ही दबंग शातिर भू माफियाओं ने अवैध प्लाटिंग शुरू कर दी है व गंगा घाट थाने पर सांठगांठ करके अवैध रूप से प्लाटिंग कर रहे हैं जिनके नाम राजेंद्र पाल जानी पाल पप्पू पाल पुत्र गढ़ बउआ पाल उर्फ अमृतपाल अमरेश पाल पुत्र स्वर्गीय फकीर ,विनोद पाल पुत्र अमरेश पाल मुलायम यादव पुत्र रधई ने प्रार्थी गण के खेत के चारों तरफ प्लाटिंग कर दी है बीच में प्रार्थीगण का खेत आ गया है इसी खेत में फसल की पैदावार करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं वहीं अब प्रार्थी गड को फसल नहीं बोलने दे रहे हैं आए दिन परेशान कर रहे हैं घटना कुछ दिन पूर्व की है ,वही आज प्रार्थी गड़ एसपी ऑफिस पहुंचकर अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई के लिए न्याय की गुहार लगाई है वही मीडिया से बातचीत करते हुए बताया पीड़ित ने थाने पर जाते हैं तो कोतवाल साहब मेरे परिवार के साथ मारपीट व धमकाते मारते हैं और भद्दी भद्दी गालियां देते हैं अब देखते हैं ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई होती है या नहीं जो भू माफियाओं के हौसले बुलंद कर रहे हैं

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *