गांजे का व्यवसाये करने वाले शातिर अपराधी को किया पुलिस ने गिरफ्तार 9 किलो गांजे के साथ पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। मंगलवारा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर के द्वारा दी गई सूचना पर 29 /5 व 30/5 की दरम्यानी रात झील पिपरिया की नहर् पुलिया पर एक व्यक्ति के लाल पिले रंग के थेले मे अबैध मादक पदार्थ गांजा रख कर बेचने की फिराक मे व उक्त व्यक्ति द्वारा नीले रंग की शर्ट एवं क्रीम रंग का टाउज़र पहने हुए है।सूचना मिलने पर तत्परता से पुलिस टीम गठित कर धरपकड़ हेतु रवाना की गई। जो मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिये अनुसार व्यक्ति अपने पास लाल पिले रंग का थेला लिए हुए खड़ा दिखाई देने पुलिस स्टॉफ द्वारा घेरावंदी कर उसे पकड़ा गया। उक्त व्यक्ति की NDPC एक्ट के प्रावधानों अनुसार तलाशी की कार्यवाही की गई जो उक्त व्यक्ति के पास मिले थेले मे गांजा भरा होना पाया गया। मौके पर उक्त गांजे की तोल कर मौके की कार्यवाही करते हुए उक्त व्यक्ति के नाम पते की पूछताछ कर उक्त व्यक्ति राजेश राय पिता गोबर्धन राय उम्र 47 निवासी इतवारा बाजार पिपरिया से गांजा से बोरी से बने हुए थेले ने कुल 9 किलो ग्राम मादक पदार्थ , गांजा, जप्त किया गया। उक्त आरोपी राजेश राय निवासी इतवारा बाजार पिपरिया को अबैध मादक पदार्थ गांजा विक्रय हेतु रखे पाये जाने पर एन डी पी सी एक्ट की धारा 8, 20 तहत विधिबत गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपी को माननीय विशेष न्यायालय नर्मदापुरम पेश किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जायेगा।
Posted inMadhya Pradesh